रात के समय कबाडी की दुकान में घुसकर दुकानदार के बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट करके पैसे लूटकर ले जाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
थाना बावल पुलिस ने रात के समय कबाडी की दुकान में घुसकर दुकानदार के पिता के साथ मारपीट करके पैसे व आधारकार्ड लूटकर ले जाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान गाँव मोहम्मदपुर थाना बावल रेवाड़ी निवासी हेमंत उर्फ काला के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता गुरमुख सिंह निवासी प्राणपुरा रोङ बावल ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मैने कालू कबाङी के नाम से रुध पुल के पास दुकान कर रखी है। दुकान पर रात को मेरे पिताजी सोते है। गत 18 अप्रैल को सुबह मुझे पङोसी होटल वाले ने फोन द्वारा सुचना दी थी कि आपके पिता जी को किसी व्यक्ति ने चोट मार रखी है। तब मै तुरंत अपनी मोटरसाईकिल से दुकान पर पहुंचा तो मैने देखा कि मेरे पिता श्री श्याम सिंह दुकान के अन्दर जमीन पर पड़े हुए थे और उनके सिर से खून निकल रहा था। मैने अपने गोदाम पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया तो मैने देखा कि कोई अनजान व्यक्ति ने मेरे पिता जी के सिर पर पत्थर व लौहे के बांट से कई वार किये तथा उनकी जेब से नकदी व व आधार कार्ड निकाल कर ले गया। जिससे उनके सिर पर बहुत गहरी चोट लगी। उसके बाद मैंने अपने पिता को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का पता लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जा से लूटे गए पैसे व आधारकार्ड बरामद कर लिया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय रेवाड़ी में उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के रीडर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय रेवाड़ी में आमजन के आगमन पर अगले 3 दिन के लिए रोक
पुलिस अधीक्षक कार्यालय रेवाड़ी में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के रीडर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अगले 3 दिन के लिए कार्यालय में आमजन के आगमन पर रोक लगाई गई है। रीडर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सैनेटाइज कराया गया है। एतिहात के तौर पर कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए रेवाड़ी पुलिस की आमजन से अपील है कि वह अगले तीन दिन अपनी शिकायत देने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय रेवाड़ी में ना आकर अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ई-मेल आइडी sprwr@gov.nic.in पर भेज सकते हैं। ई-मेल आईडी पर भेजी गई शिकायतों पर पुलिस तुरंत कार्यवाही करेगी।
पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने जिला के लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस को रोकने लिए प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें। मास्क का हमेशा प्रयोग करें तथा स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार दो गज की शारीरिक दूरी की पालना करें।
मोबाइल फोन पर कहासुनी होने पर युवको के साथ मारपीट करके सोने की चैन व मोबाइल फोन छीनकर अपहरण करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
थाना रामपुरा पुलिस ने मोबाइल फोन पर कहासुनी होने पर युवको के साथ मारपीट करके सोने की चैन व मोबाइल फोन छीनकर अपहरण करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के देवनगर निवासी संजय कुमार के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार पुत्र राजकुमार निवासी आदर्श नगर कतोपुर रेवाड़ी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि 15 अप्रैल को रात करीब 10 बजे अपने मित्र मनीष निवासी दखोरा को पुष्पांजली अस्पताल रेवाडी मे मिलकर अपने घर आ रहा था। तब मेरे पास मेरे पिताजी ने फोन करके बताया कि सुनील निवासी देव नगर अपने दो साथीयो के साथ घर पर आया था औऱ गाली गलौच करके गया है। जिसके बाद मैंने सुनील को फोन किया कि तु मेरे घर पर आकर मेरे पिताजी से गाली गलौच क्यो करके गया है। तब उसने मेरे साथ भी फोन पर ही गाली गलौच शुरू कर दी। इसके बाद मैं मेरा दोस्त मोहित व मेरे ताऊ का लडका हेमन्त मेरी गाड़ी में सवार होकर देवनगर रोड से अपने घर की तरफ जा रहे थे तब रास्ते में हम सुनील के घर वाली गली के पास रुके तभी सामने से सुनील व उसके साथी सामने से अपने हाथो मे लठ, लोहे की राड व अन्य हथियार लेकर आ रहे थे जिनमे संजय, सुनील, अनिल उर्फ धनिया पुत्र राजबीर, मंजित, लाला व राजपाल उर्फ चोटी आदि शामिल थे। वो सभी अपने हाथो मे लिये हुए हथियार लेकर हमारी तऱफ दौडे तो हम तीनो भागकर अपनी गाडी मे बैठ गये और मेरे ताऊ का लडका हेमंत यादव गाडी लेकर चलने लगा तो उन सभी ने हमारी गाडी को चारो तरफ से घेरकर हाथो मे लिये हथियारो से हमारी गाडी के चारो तरफ के शीशे तोड दिये और बोनट के उपर भी लाठी डन्डो से तोड़-फोड़ की। उस समय हेमन्त जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर मौके से भाग गया। इसके बाद उन्होंने मुझे व मेरे दोस्त मोहित को गाडी के अंदर ही घेर लिया। उन्होंने हमे गाडी से बाहर निकालकर लाठी-डंडो व लोहे की राड से हमारे साथ जमकर मारपीट की और हम दोनो को घसीटते हुए आटा चक्की के पास से अपने घर की और ले गये तथा सुनील ने अपने घर के सामने ले जाकर हमे डाल दिया। संजय ने मेरे गले मे पहनी हुई सोने की चैन व एक फोन जिसमे मेरी मोटरसाईकिल की आरसी भी थी जबरदस्ती छीन ली और मुझे दोबारा हाथ-पैर व सिर मे लाठी डन्डो से अपने घर के सामने चोटे मारी और बटन वाले चाकू से मेरे हाथ पैर व सिर मे वार किया। राजपाल उर्फ छोटी ने मेरे दोस्त मोहित को पिस्टल दिखाकर मोटरसाईकिल पर डालकर रेलवे स्टेशन की तरफ ले गए और उसके साथ मारपीट करके उसे कत्याल अस्पताल में डाल गए। पुलिस ने सुचना मिलने के बाद पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सोमवार को मामले में संलिप्त एक आरोपी संजय पुत्र राजबीर निवासी देवनगर रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
Editor -
राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें