थाना कोसली पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में महिला आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव सुर्खपुर निवासी हरीश यादव के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता श्वेता पत्नी हरीश कुमार निवासी सुर्खपुर जिला रेवाड़ी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मेरी शादी करीब 4 साल पहले हुई थी। मेरा पति हरीश शराब पीकर मेरे साथ झगडा करता है। गत 31 मार्च को मेरा पति हरीश अपने मामा के पास उसके गांव टींट चला गया था। जो गत 19 अप्रैल की शाम को खेतो मे आया और गेहूँ निकालकर वापिस चला गया। हमारा घर गाँव से करीब डेढ किलोमिटर दूर खेत मे ही है। घर पर मै अकेली रहती हूँ। रात करीब 1 बजे मेरा पति ट्रैक्टर लेकर आया उसमे गेहूँ भरे हुए थे और उसके साथ उसकी नानी संतोष पत्नि स्व0 रामचन्द्र , उसका मामा पवन पुत्र रामचन्द्र, उसकी मौसी का लडका उज्जवल पुत्र राजु निवासी टींट व उसके मामा का लडका मोन्टी पुत्र पिन्टू निवासी टींट व दो अज्ञात व्यक्ति 2 गाड़ियों में सवार होकर आए। उन्होंने अपने हाथों में लाठी डण्डे लिए हुए थे। तब उसकी नानी सतोष ने आवाज लगाकर गेट खुलवाया तो मैने गेट खोल दिया। इसके बाद उन्होंने घर के अन्दर घुसकर मेरे साथ मारपीट की व धक्का मारा जिससे मेरा सिर दिवार से टकरा गया। इसके बाद वे मुझे जान से मारने की धमकी देकर वहाँ से भाग गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी पति हरीश यादव पुत्र राजकुमार निवासी सुर्खपुर थाना कोसली रेवाड़ी व उसकी नानी संतोष पत्नी रामचन्द्र निवासी गाँव टींट जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।
घर से सामान चोरी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
थाना कोसली पुलिस ने घर से सामान चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद कर किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी जिले के कोसली स्थित भोगल बस्ती निवासी रवि व महेन्द्रगढ़ जिले के गाँव बेरी निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता बब्ली पत्नि श्री धर्मप्रकाश निवासी भोगल बस्ती कोसली ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मेरे पति का पीजीआई चण्डीगढ मे आपरेशन होने के कारण मै अपने परिवार सहित चण्डीगढ गई हुई थी। पीछे से गत 12 जनवरी को हमारे मकान के पिछले हिस्से में रहे किरायेदार सुगेश पुत्र रामपाल सिंह निवासी आगरा ने सुचना दी कि हमारे मकान का ताला टूटा हुआ है। सुचना मिलने के बाद जब मैंने आकर देखा तो उसमे एक एलईडी टीवी, एक इन्वर्टर, बेट्री, गाडी की बेश ट्यूब गायब मिले। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों का पता लगाकर दो आरोपियों रवि पुत्र सज्जन सिंह निवासी भोगल बस्ती थाना कोसली जिला रेवाड़ी व रोहित कुमार पुत्र जब्बाराम निवासी गाँव बेरी जिला महेन्द्रगढ़ को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें