रेवाङी के एक निजी अस्पताल में हुई चार लोगों की मौत से पूरे जिले में आक्रोश है। इस घटना को टाला जा सकता था। इस महामारी के समय जब हमें एक दूसरे कि मदद करनी चाहिए और प्रशासन को भी उतनी ही ज्यादा जिम्मेवारी से अपनी ड्यूटी निभानी चाहिए। मगर ऐसे समय में इतनी बड़ी लापरवाही होना जिला प्रशासन के रवैये पर सवाल खड़ा करता हैँ। कल की दुखद घटना ज्यादा दुखद व पीड़ा दायक इसीलिए हैं की चार लोगों ने oxygen की कमी के कारण दम तोड़ दिया वही पर एक oxygen का भरा ट्रक कई घंटों तक प्रशासन के आदेश के इंतजार मे खङा रहा। इतनी बङी लापरवाही का जिम्मेदार कौन?
मैंने इस मामले मे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जी से बात कर इस मामले की जांच का आग्रह किया है।मंत्री जी ने कहा कि जल्दी ही इसकी जाच के लिए एक कमेटी बनाई जा रही हैं और दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें