रेवाडी। स्वामी शरणानंद जी के निधन पर पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय यादव ने शौक प्रकट किया है। यादव ने कहा कि कोरोना ने यदुवंश शिरोमणी कुलगुरू व महान समाज सुधारक स्वामी शरणानंद जी को हमसे छीन लिया है। आईआईटी रूडकी से इंजीनियरिंग की पढाई पढने के बाद स्वामी जी ने सन्यास लिया और अहीरवाल क्षेत्र में समाजिक कुरीतियों के निवारण में जीवन पर्यंत लगे रहे। स्वामी जी का जाना समस्त समाज व अहीरवाल के लिए भारी नुक्सान है जिसकी कभी भी पूर्ति नही की जा सकती। कैप्टेन अजय सिंह ने बताया कि उनका निधन जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही हो गया। स्वामी जी गुरूकुल में बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करते थे। इसके अलावा उनकी गरूशाला भी हैं। भगवान अपने श्री चरणों में उनको स्थान प्रदान करें।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : स्वामी शरणानंद के निधन पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने शौक प्रकट किया
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें