एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री रामपाल यादव, प्रांत अध्यक्ष जवाहर दूहन, रणबीर चौधरी , श्रीभगवान यादव, सुरेन्द्र शिवाच, पूर्व अध्यक्ष सुमेर सिंह, सुरेंद्र सिंह चौहान, नितिन चौहान, सतीश सुहाग, योगेश तिवारी, सावित्री यादव, रीना यादव, सोनिया चांदना, संदीप यादव, अजय यादव, लविंदर यादव, सुरेश यादव, सुरेंदर चौहान, विजयपाल यादव, जगदेव कोच, नवीन सैनी, इश धींगरा, अनिल मुखीजा, अतुल बतरा, कमल सिंह, शत्रुघ्न सिंह, हेमंत सैनी व् ब्लाक प्रधान संदीप यादव (नाहड़), मंजीत एडवोकेट (जाटूसाना), सुधांशु यादव (खोल), उत्तम सिंह एडवोकेट (रेवाड़ी) ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया l हरियाणा प्राइवेट स्कूल असोसिएशन के सभी सदस्यों की ओर से आप सभी क्षेत्र वासियों से अपील है कि मास्क लगाये, सोशल डिस्टेंस और बार-बार हाथ धोने का विशेष ध्यान रखेl
Rewari News : गजराज सिंह महलावत के निधन पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया
ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : बावल के रसियावास रोड स्थित सनराइज स्कूल के संचालक गजराज सिंह महलावत का अकस्मात निधन हो गया। उनके निधन पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने गहरा दुःख प्रकट किया है। बताया जा रहा है कि गजराज सिंह महलावत की 28 अप्रैल को कोरोना के कारण मृत्यु हो गयी थीl कोरोना पॉजिटिव होने के चलते अलवर के निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम साँस लीI गजराज सिंह मेहलावत जी का हमारे बीच में से जाना बहुत दुखद है उनका व्यक्तित्व बड़ा ही मिलनसार था और सदैव दुसरो की मदद के लिए तत्पर रहते थे l शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें