हमारा परिवार संस्था के अंतर्गत ध्यान-साधना-सत्संग का कार्यक्रम ‘आओ मिलकर ध्यान लगाये-स्वस्थ हिन्दुस्तान बनायें’ का आॅनलाइन आयोजन किया गय। कार्यक्रम में मुख्यातिथि पंजाबी बिरादरी के सचिव नरेंद्र सहगल, निवर्तमान पार्षद अमृतकला टिकानिया एवं संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि कोरोना काल में जो भी परिवार कोरोना से पीड़ित है, उनके लिये भोजन, दवा, अन्य आवश्यक वस्तुयें उपलब्ध कराना हमारा सभी का कर्तव्य है। ऐसे समय में कोरोना पीड़ित को दवाइयों से ज्यादा प्यार के दो बोल, सहानुभूति व प्रेमपूर्ण व्यवहार, अधिक लाभदायक है। आपके सकारात्मक व्यवहार से बिमार व्यक्ति जल्दी स्वास्थ्य लाभ कर सकते हैं। आज बहुत से लोग घर-धर जाकर भोजन, दवायें देकर पीड़ितों की मदद कर रहे हैं वह सभी देव तुल्य हैं। संस्था के सहसंयोजक परवीन ठाकुर, अपना मन सफाई की ओर के यतीश सिंहल व महिला प्रधान शशी जुनेजा ने कहा कि कोरोना काल में विटामिन सी के रूप में अधिक से अधिक धूप का सेवन करें। प्रातःकाल उठ कर प्राणायाम करें। अपने फेफड़ों को भरपूर आॅक्सीजन दें। इससे आप स्वस्थ रहेंगे, आपका परिवार स्वस्थ रहेगा। आपका देश स्वस्थ रहेगा। सभी ने मिलकसेक हास्य, कपाल भाति, ताकझूम, खुशियां बांटने से बढ़ती है खुशियां, चक्की चालन व वेरी गुड हास्य पर खूब ठहाके लगाये। ‘जर्रे जर्रे में है झांकी भगवान की’ भजन का सभी ने आनंद लिया। आये हुए अतिथियों को संस्था की ओर से स्मृति चिह्न व प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्यतः मनीष टिकानिया, पुरूषोतम नंदवानी, नरेश मेहंदीरता, मनीष जलवा, पूनम नंदवानी, राज चावला, परवीन गुप्ता ने सहयोग किया।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें