रेवाड़ी, 19 अप्रैल। राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सोमवार को स्वामित्व योजना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। एसीएस ने कहा कि स्वामित्व योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिसके लिए सभी को निर्धारित समय अवधि में पूरा करना है। उन्होंने कहा कि देशभर में स्वामित्व योजना लागू की गई है, जिसके तहत लाल डोरा के अंदर की जमीन की रजिस्ट्री कराई जा रही है। इससे जमीन के मालिकों को उनका वास्तविक हक प्राप्त होगा और जमीन की रजिस्ट्री होने से भू-स्वामी अनेक प्रकार की ऋण संबंधी योजनाओं का लाभ भी ले सकता है।
डीडीपीओ एचपी बंसल ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को बताया कि अब तक 239 गांवों के डाटा सर्वे करके भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 70 गांवों के सर्वे ऑफ इंडिया से दूसरे स्तर के नक्शे प्राप्त हो चुके हैं जिनमें से 13 गांवों में पहले डीड वितरण का कार्य किया जा चुका है तथा बाकी 56 गांवों में 24 अप्रैल को पंचायत दिवस के अवसर पर डीड वितरण का कार्य करने के लिए तैयारियां जारी है। उन्होंने एफसीआर को बताया कि निर्धारित समय में रेवाड़ी जिला के प्राप्त सभी नक्शों का सर्वे करवाकर सर्वे ऑफ इंडिया को भेज दिया जाएगा।
इस अवसर पर डीआरओ विजय यादव, बीडीपीओ विशाल बाजवान, नायब सदर कानूनगो राजकुमार, पंचायत विभाग के देवेन्द्र भी उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें