थाना सेक्टर 06 धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से एक देशी कट्टा बरामद किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव कापड़ीवास निवासी रजत सिंह के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि गस्त के दौरान पुलिस को सुचना मिली थी कि कापडीवास बस अड्डा पर एक लङका अवैध देशी पिस्टल लिये हुये खङा है तथा उसने काले व सफेद रगँ की टीसर्ट व नीले रंग की जींस पहन रखी है। मिली सुचना के आधार पर पुलिस रेडिंग पार्टी तैयार करके कापडीवास बस स्टैंड पर पहुंची तो वहाँ एक शख्स खङा दिखाई दिया जिसने काले व सफेद रंग की टीशर्ट व नीले रंग की जींस पहन रखी थी। वह पुलिस पार्टी को देखकर एकदम पीछे मुड़कर तेज कदमो से चलने लगा। तब पुलिस ने उक्त शख्स को काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रजत उर्फ कालू पुत्र दयाराम निवासी कापडीवास थाना सै.6 धारूहेडा जिला रेवाङी बतलाया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से एक देसी पिस्टल बरामद हुई। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा बरामद
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें