बेटे-बहुओं व पौत्र, व पौत्र वधु द्वारा धक्के मार कर घर से निकालने पर कानूनी कार्रवाई सीनियर सिटीजन एक्ट भरण पोषण एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाने के लिये लक्ष्मीचंद 69 वर्ष पुत्र श्री श्री राम चंद्र मिश्रा देवी सैनी उम्र 70 वर्ष निवासी गौतम नगर रेवाड़ी तहसील व जिला रेवाड़ी की स्थाई निवासी है हलाबाद निवासी स्वर्ग से सुंदर शिव मंदिर दिल्ली रोड रेवाड़ी, पीड़ित पिछले 16 दिन से एक मंदिर में अपने जीवन के आखरी दिन काट रहे हैं और मंदिर भी वही है जिसको उन्होंने अपनी जवानी में खुद अपनी जमीन में तैयार किया था , पीड़ित बुजुर्ग दम्पति ने बताया की उनका एक एक पुत्र मामन था व पुत्री सरोज बाला, दूसरी पुत्री निर्मल व एक ओर पुत्री गीता देवी है जिसमें पुत्रियों का विवाह करने के उपरांत वे सभी अपने ससुराल में है यह कि हमारा एक पुत्र मामन था जिसका स्वर्गवास हो चुका है जिसकी पत्नी सविता और उसके तीन बच्चे हैं पौत्री शालू , पौत्र नितेश दूसरा पौत्र विनय व पौत्रवधू रेखा देवी पत्नी नितेश है जिन्होंने मुझे और मेरी पत्नी को अपने विश्वास में लेकर हमारी तमाम चल व अचल संपत्ति धोखे से अपने नाम करवा ली है यह कि हमारी जमीन अपने नाम करवाने के उपरांत में हमे परेशान करना शुरू कर दिया था ओर खाना भी देना बंद कर दिया जिसके कुछ दिन बाद हम अपने एक प्लाट में भी कुछ दिन रहे जिसकी हालत जर्जर है परंतु हमें वहां से भी निकाल दिया कहा कि इस प्लाट में हम अपना रोजगार करेंगे तुम यहां से बाहर निकलो और दिनांक 14-04-2021 को हमें जबरन घर से निकाल दिया जिसके बाद दोनों पत्नी पति दिल्ली रोड स्थित एक मंदिर में मजबूर होकर अपना समय काट रहे हैं.
Rewari News : कानूनी कार्रवाई के लिये कैलाश चंद एड्वोकेट के पास सहायता हेतु बुजुर्ग दंपत्ति पहुचे
पीड़ित दम्पति किसी के माध्यम से कैलाश चंद एड्वोकेट के पास सहायता हेतु पहुचे, जिस पर कैलाश चंद एड्वोकेट ने उनकी शिकायत लिख कर मानवाधिकार आयोग, सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट को, सी जे एम /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को व SDM रेवाड़ी के नाम भेज दी है, ओर विस्वास दिलाया कि बुजुर्ग दम्पति की वे निःशुल्क सहायता करेंगे चाहे इसके लिये उन्हें न्यायालय का दरवाजा क्यो न खटखटाना पड़े,
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें