Rewari News : पंच धर्मेंद्र बैरीयावास ने शहर की स्ट्रीट लाइट की समस्या को मीडिया के माध्यम से उठाया



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : गढ़ी बोलनी रोड पर तीन साल पहले स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू हुआ तत्पश्चात कुछ ही महीनों में स्ट्रीट लाइट लग कर तैयार हो गई इस दौरान रोड की खुदाई करने पर जो मिट्टी निकली वह काफी दिन तक रोड पर पड़ी रही तब समाजसेवी पंच धर्मेंद्र बैरियावास ने संबंधित  अधिकारी एसडीओ व xen को कॉल द्वारा व मिलकर इस बाबत सूचना दी वह मिट्टी हटवाने का काम करवाया जिससे दुर्घटना का अंदेशा खत्म हो गया बैरियावास ने बताया कि स्ट्रीट लाइट चालू ना होने के कारण विभाग के जे.ई, एसडीओ को फोन द्वारा सूचित किया गया फिर भी कार्यवाही ना होने पर जिला आयुक्त को दिनांक 11/11/2019 को लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई गई जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तत्पश्चात हरियाणा के मुख्यमंत्री को मार्फत सीएम विंडो (CMOFF/N/2020/086181) शिकायत दर्ज कराई जिस पर कार्यवाही करते हुए विभाग के एस.डी.ओ दिनेश (9992002288) सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, इलेक्ट्रिक सर्कल,  पीडब्ल्यूडी बी& आर ब्रांच करनाल डिविजनल इंजीनियर, सब डिविजनल पीडब्ल्यूडी रेवाड़ी ने मार्च 2021 तक का समय मांगा था आज दिनांक 21/4 /2021 को दूरभाष पर जे.ई भूदेव (9812333238) जी से बात हुई तो उन्होंने बताया हरियाणा सरकार ने बिजली चार्जिंग का एस्टीमेट अप्रूव कर दिया है एसडीओ के नाम से बिजली का कनेक्शन अप्लाई करेंगे 15 से भी 20 दिन में स्ट्रीट लाइट चालू हो जाएगी सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस बारे में बयान लेकर मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्य को जनहित में जल्दी से जल्दी कराया जाए क्योंकि यह शहर का सबसे वी.वी.आई.पी रोड हैं इस पर 24 घंटे सबसे ज्यादा यातायात चलता है इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट ना जलने के कारण पराए कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है उन्होंने कहा कि नगरपालिका हर वर्ष स्ट्रीट लाइट के मेंटेनेंस पर लाखों रुपए खर्च करता है बावजूद शहर में ज्यादातर स्ट्रीट लाइट बंद ही रहती हैं और शाम होते ही रोड पर अंधेरा छा जाता है रोड पर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे रोड पर सुरक्षा की दृष्टि से लोग चिंतित रहते हैं सभी को चोरी और स्नेचिंग का डर सता रहा है उन्होंने कहा की देश में आए दिन कोरोना महामारी के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए बैररियावास ने चिंता प्रकट कर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने पर निर्णय लेने की बजाए बंगाल चुनाव पर केंद्रित है देश की मौजूदा स्थिति पहले के मुकाबले कम दिखाई पड़ती है मुख्य राज्यों में हो रही ऑक्सीजन की कमी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है उन्होंने कहा कि प्रशासन के गलियारों में फैलाया जा रहा है कोरोना भीड़ कम नहीं हो रही लोग परमिशन लेने के लिए लाइन लगा रहे हैं, लॉकडाउन लगाने से जिंदगियां बचाई जा सकती हैं तो सरकार को अहम फैसले लेने होंगे  कोरोना की दूसरी लहर में पहले से ज्यादा मौतें हो रही हैं चारों तरफ लाशों का ढेर नजर आता है और पंच धर्मेंद्र बैररियावास आए दिन शवों के साथ हो रहे हैं अमानवीय व्यवहार की निंदा की.

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति