ग्राम समाचार, अमरपुर, बांका। अमरपुर बाजार में शुक्रवार की सुबह आम लोगों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ गयी। आम लोग खुलेआम बिहार सरकार के द्वारा लगाई गयी लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे थे। ऐसा लगता है कि बाजार में आये लोगों को कोरोना संक्रमण फैलने का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है।
शुक्रवार के अहले सुबह से ही अमरपुर बाजार में खरीदारी करने को लेकर आम लोगों की भीड़ उमड़ गयी। सुचना मिलने पर थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार, सुदय यादव, महेश्वर पासवान, अरूण कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी बाजार पहुंचकर भीड़ को हड़काते हुए बाजार खाली कराया।
अमरपुर से चंद्रशेखर कुमार भगत की खास रिपोर्ट।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें