ग्राम समाचार, बांका। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति के समीक्षोपरान्त राज्य सरकार द्वारा दिनांक 05.05.2021 से 15.05.2021 तक लाॅकडाउन से संबंधित प्रतिबंध लगाये गये है जिसके अनुपालन के अनुश्रवण, प्रतिबंध जनित जन शिकायतों के निवारण/आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता/दवाओं की उपलब्धता/कोविड-19 मरीजों के ईलाज से संबंधित शिकायतों एवं अन्य शिकायतों के निवारण के साथ-साथ कोविड-19 से संबंधित प्राप्त होने वाले सभी विभागीय निर्देशों/पत्रों के आलोक में तत्काल प्रभावी करने हेतु जिला कोविड नियंत्रण कक्ष-सह-अनुश्रवण कोषांग का गठन किया गया है। इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी के रूप में श्री शालीग्राम साह, मो0 नं0-8210438679 प्रभारी पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। श्री अनंत कुमार, मो0 नं0-9955063503 Disaster Management Consultant/ Professional, बांका जिला नियंत्रण कक्ष-सह-अनुश्रवण कोषांग के द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन एवं आसूचनाओं को संकलित कर प्रतिवेदन तैयार करने में प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
जिला कोविड नियंत्रण कक्ष-सह-अनुश्रवण कोषांग आपदा प्रबंधन शाखा, बांका में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक तीन पालियों में 24×7 कार्यरत रहेंगा। जिसकी दूरभाष संख्या 06424-223001, 223002, 223004 है। कोषांग में पालीवार पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति निम्नलिखित रूप में की गयी है।
जिला नियंत्रण कक्ष-सह-अनुश्रवण कोषांग:-
★ ग्रुप संख्या-1 (06 बजे प्रातः से 02 बजे अपराह्न तक)
श्री सुरेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, बांका -8544429877
श्री रविराज, सहायक प्रबंधक, डी0आर0सी0सी0, बांका-7004877291
★ग्रुप संख्या-2 (02 बजे अप0 से 10 बजे रात्रि तक)
श्रीमती रिफत अंसारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई0सी0डी0एस0), बांका-9431005052
श्री रजनीश राज, सहायक प्रबंधक, डी0आर0सी0सी0, बांका-9899175409
★ग्रुप संख्या-3 (10 बजे रात्रि से 06 बजे प्रातः तक)
श्री अरूण कुमार, सहायक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, बांका -9431097889
श्री रविशंकर प्रोग्रामर, जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, बांका -6200760756
ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें