ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। रेफरल अस्पताल बौंसी में कार्यरत अनुबंध कर्मियों के द्वारा सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया गया साथ ही काला बिल्ला लगाकर उन्होंने अपना विरोध प्रकट किया। बताया जाता है कि इस कोरोना काल में भी अनुबंध कर्मियों के द्वारा काफी निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन किया जा रहा है, लेकिन इन अनुबंध कर्मियों को सरकार के द्वारा सुविधा नहीं मिल रही है यदि अनुबंध कर्मियों के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना घट जाती है तो उनके परिवार और बच्चों के भरण-पोषण में समस्या उत्पन्न हो सकती है।
मौके पर अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष सरकार के द्वारा सुविधा देने की घोषणा की गई थी, किंतु आज तक इसे सुचारू रूप से लागू नहीं किया गया इसलिए इन अनुबंध कर्मियों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया इस मौके पर लेखापाल जितेंद्र कुमार, डाटा ऑपरेटर उत्तम कुमार, बीसीएम उध्दव कुमार सहित कई अनुबंध कर्मी मौजूद थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें