ग्राम समाचार, चांदन,बांका। चांदन प्रखंड क्षेत्र के बिरनिया पंचायत अंतर्गत दुर्गणिया गांव निवासी संत लाल यादव की छोटी पुत्री किरण देवी पति जितेंद्र यादव उम्र 23 वर्ष को बीते सोमवार दर्दमारा हॉट सब्जी खरीदने गई थी। जो शाम होने पर अपने घर आई और घर के बगल चापानल पर पानी लेने गई थी। पानी लेकर लौटने के क्रम में किसी जहरीले सर्प ने डस लिया।
घर पहुंचते ही किरण देवी की हालत बिगड़ने लगी। जिसे लेकर परिजनों ने आनन-फानन में गांव के ही करीब दुबे मंदिर नीर पिलाने हेतु भयहरणनाथ मंदिर ले जाया गया। जहां किरण देवी ने दम तोड़ दिया। बताते चलें कि मृतक किरण देवी के बहनोई अरुण यादव ने बताया की किरण देवी की शादी 2 वर्ष पहले बंगाल के सीतारामपुर स्थित नियामतपुर के युवक जितेंद्र यादव से हुई थी। जो कुछ दिनों से अपने मायके दुर्गणियां में रह रही थी। और अपनी सहेलियों के साथ दर्दमारा हटिया में सब्जी खरीद करने गई थी। और घर आने के बाद पानी लेने चापाकल पर गई और उसी वक्त शाम 6:00 बजे के करीब जोरदार से आंधी तूफान आ गई थी। इसी क्रम में इस तरह की घटना घटी। इस घटना से आहत से पूरे परिवार एवं परिजन रो रो कर बुरा हाल है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें