ग्राम समाचार, चांदन, बांका। बांका (चांदन) बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार के आलोक में लगाए गए 5 मई से 15 मई तक का लॉक डाउन जारी है जिसमें सुबह 7:00 बजे से 11:00 तक सभी दुकानदारों को दुकान खोलने का निर्देश दिया गया है जिसका गाइडलाइन पालन करते देखा गया। साथ में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहकर दो पहिया चार पहिया वाहन के साथ मास्क चेकिंग करते देखा जा रहा है। जिसमें आज बांका जिला अधिकारी सुहर्ष भगत के निर्देश पर 9 मई 2021 रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया।
इस दौरान बांका के सभी वीडियो सीओ एवं थाना अध्यक्ष के द्वारा 8 मई शाम से ही जगह जगह माईकिंग करा कर अवगत कराया गया। इस संबंध में चांदन अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर 9 मई रविवार को कंप्लीट लॉकडाउन के आलोक में बाजार के सभी दुकाने बंद रहेगी। यातायात बाधित रहेगी। सड़कें पर किसी प्रकार की वाहन नहीं चलेगी। जिसमें मेडिकल दवा दुकान यथावत चालू रहेगा। इस दौरान लोक डाउन उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पकड़े जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें