ग्राम समाचार, चांदन। चांदन (बांका) जिले के आनंदपुर ओपी अंतर्गत के करीब बांका जमुई जिला बॉर्डर स्थित बडुआ पुल के समीप इंडियन गैस भरी ट्रक गाड़ी नंबर JH 10 C49 816 ने मारी पलटी जिससे ट्रक गढ्ढे में जा गिरा। बताते चलें कि इंडियन गैस भरी कटोरिया सिमुलतला मुख्य मार्ग स्थित सिमुलतला थाना अंतर्गत बड़वा नदी के करीब गड्ढे में जा गिरा गलीमत रहा की वाहन चालक रितेश कुमार अपनी सूझबूझ से बच कर भागने में कामयाब रहा।
चालक रितेश कुमार बांका के गैस प्लांट खाली टंकी में गैस भरा कर अपने गंतव्य स्थान गिरिडीह इंडियन एजेंसी को ले जा रहे थे जिसे रात होने के कारण चालक को नींद आ गई जिस कारण गैस भरे ट्रक गड्ढे में जा गिरा घटना शुक्रवार तड़के 3:00 बजे के बीच बताई गई। जिसकी सूचना पर सिमुलतला थाना पुलिस ने सुरक्षा हेतु ग्रामीण चौकीदार को भेज दिया।
इस बीच इंडियन गैस एजेंसी घटनास्थल पर पहुंचकर गैस भरे ट्रक को खाली कराकर अन्य वाहन में लोड कर दिया गया! हालांकि किसी प्रकार की हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। इस संबंध में अन्य गैस ट्रक चालक ने बताया कि हम दोनों का गाड़ी एक साथ ही गैस भरा कर निकल रहे थे जो कुछ कारणवश मैं पीछे हो गया था । घटना कैसे घटी इसके बारे में पता नहीं है। यदि ट्रक में खलासी रहता तो इस तरह के घटना नहीं होती
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें