जिसमें एक राज मिस्त्री हरि यादव जख्मी का (ससुर) ग्राम दिघीवारी व लेवर झुपर यादव ग्राम नयाडीह को प्रकाश यादव के भाई कारू यादव दारू पीकर दोनों को गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। जिसमें गृह स्वामी जख्मी प्रकाश यादव के मना करने पर उपरोक्त व्यक्तियों ने कुल्हाड़ी से मारकर किया जख्मी। इस संबंध में प्रकाश यादव ने बताया कि हम अपने घर में छः भाई हैं, घर बनाने से पूर्व हम लोगों ने आपस में बटवारा कर बरामदा बना रहे थे इसी बीच मेरे भाई ने मेरे घर में लगी मिस्त्री लेवर को मारपीट करने लगा बीच बचाव में हम वहां पहुंचे तो अपनी उद्दंडता दिखाते हुए कुल्हाड़ी से मारकर जख्मी कर दिया साथ में बरामदे का खड़े दीवाल को धक्का देकर गिरा दिया।
जब मैं जख्मी होकर खून से लथपथ अचेत अवस्था में थे, तभी परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से घर जा सके। जिसे लेकर उपरोक्त नाम जद व्यक्तियों के खिलाफ आनंदपुर ओपी में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई। जिसमें आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने जख्मी प्रकाश यादव को इलाज हेतु कटोरिया रेफरल अस्पताल भेजा।इस संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले को जांच कर दोषी व्यक्ति पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें