चंडीगढ़, 1 मई - हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने "आज तक" न्यूज़ चैनल के वरिष्ठ पत्रकार व एंकर श्री रोहित सरदाना के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। यहां जारी एक शोक संदेश में सहकारिता मंत्री ने कहा कि श्री रोहित सरदाना के असमायिक निधन से मीडिया जगत के साथ-साथ जनता में भी शोक की लहर है। उन्होंने कहा कि उनके निधन से देश ने एक निष्पक्ष पत्रकार को खो दिया है और मीडिया जगत में एक बहुत बड़ा शून्य बन गया है। सहकारिता मंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की और कहा कि प्रभु शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। इस मौके पर सहकारिता मंत्री में मीडिया जगत के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौर में वे सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मानक संचालन प्रक्रियाओं व दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। साथ ही मास्क पहनना, दो गज की दूरी और हाथों की सफाई के साथ-साथ स्वच्छता पर भी लगातार ध्यान देते रहें ताकि कोविड-19 संक्रमण से बचा जा सके।
Home
Chandigarh
Chandigarh News : मंत्री डॉ बनवारी लाल ने पत्रकार व एंकर रोहित सरदाना के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें