फतेहपुर : फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के गोबिंदपुर साहेबगंज स्टेट हाईवे सड़क के फतेहपुर मोड़ के समीप कोविड-19 का विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया, शिविर के माध्यम से सड़क पर आवाजाही करने वाले दो पहिया चार पहिया एवं सभी बड़ी बहनों को रोक रोक कर कोरोना का जांच किया गया, मुर्गाबनी मोड में एंटीजन रेपिट से 140 आरटीपीसीआर से 03 कुल 143 लोगों को जांच किया गया, इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहपुर बीडीओ मुकेश कुमार बाउरी ने कहा गया कि , उपयुक्त महोदय जामतारा के निदेसानुशार कोविड जांच शिविर का आयोजन किया गया थाl
-राजेश चौधरी, ग्राम समाचार फतेहपुर, जामताड़ा.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें