ग्राम समाचार फतेहपुर :
गुरुवार को प्रखंड के पालाजोरी पंचायत में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए कोविशिल्ड/ कोवैक्सीन का टिका लोगों को दिया गयाl इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को लक्ष्य कर टीकाकरण किया गयाl मौके पर टिका कर्मी एवं डाटा आपरेटर सहित अन्य कर्मियों की भी नियुक्ति की गई थी, मौके कुल 23 लोगों को टीका लगाया गयाl
- राजेश चौधरी, ग्राम समाचार फतेहपुर (जामताड़ा).
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें