Godda News: महागामा में बन रहा है कोविड डेडिकेटेड अस्पताल





ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त  गोड्डा के द्वारा महागामा प्रखंड के अंतर्गत उर्जानगर अस्पताल में बनाए जा रहे डेडिकेटेड कोविड अस्पताल मे उपलब्ध बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, पानी, बिजली एवं शौचालय के समुचित प्रबंध कि जानकारी प्राप्त की गई। उपायुक्त गोड्डा के द्वारा ऊर्जानगर डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कुल 25 ऑक्सीजन बेड के कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए गए। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उनके द्वारा बताया गया कि इन विकट परिस्थितियों में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के आरंभ होने से महागामा अनुमंडल में कोरोना संक्रमित मरीजों को राहत मिल सकेगी। उन्हे जिला मुख्यालय व अन्यत्र जगह अपने इलाज हेतु नहीं जाना पड़ेगा। मौके पर उपस्थित महागामा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपिका पांडे सिंह, सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, नुमंडल पदाधिकारी महागामा जितेंद्र कुमार देव, कार्यपालक दंडाधिकारी महागामा सह विकास शाखा प्रभारी गोड्डा मोहम्मद एजाज आलम एवं ईसीएल के अधिकारियों के साथ इस संबंध में राजमहल हाउस में विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि कार्यों में प्रगति लाई जा सके। उपायुक्त के द्वारा इसी क्रम में ललमटिया अवस्थित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल डकैता मिशन का औचक निरीक्षण किया गया साथ ही साथ अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, उपलब्ध बेड, पानी, बिजली, शौचालय, कोविड रोगियों के रहने,भोजन, खानपान एवं साफ सफाई की समुचित प्रबंध की जानकारी प्राप्त किए गए। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि डेडिकेटेड कोविड अस्पताल ऊर्जा नगर के आरंभ होने से पहले यहां के चिकित्सकों के द्वारा उर्जा नगर अवस्थित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में चिकित्सकों को प्रशिक्षण दी जाए ताकि प्रशिक्षण लेकर वहां पर कोविड संक्रमित रोगियों का सही तरीके से इलाज कर सकें। मौके पर जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अभय कुमार सहित ईसीएल के कर्मी उपस्थित थे।



Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति