ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के अध्यक्ष रकीब-उल- हुसैन की हालिया सम्पन्न आसाम विधान सभा चुनाव में लगातार पांचवीं जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कैरम फेडरेशन व संघ की प्रदेश एवं जिला इकाई से जुड़े पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है और इसे कैरम जगत के लिए गौरव की बात कही है। जिला कैरम संघ सचिव सह इंटरनेशनल अंपायर सुरजीत झा ने बताया कि आसाम के आवाम में खासा लोकप्रिय पूर्व मंत्री व कॉंग्रेस के दिग्गज नेता श्री हुसैन जहां छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैं वहीं बचपन से ही कैरम की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल होते रहे हैं। उन्हें बधाई देनेवालों में अंतर्राष्ट्रीय कैरम फेडरेशन के महासचिव वी. डी. नारायण, अखिल भारतीय कैरम फेडरेशन की महासचिव भारती नारायण, कैरम की प्रदेश सह जिला अध्यक्षा डॉ. प्रभा रानी प्रसाद व महासचिव मुकुल कुमार झा के अलावा कमलेश सिन्हा, कुमार अजय, निमाय कांत झा, चंदन झा, दीपक दुबे, समीर दुबे, मनीष सिंह, अमित राय, धनञ्जय त्रिवेदी, संजय घोष, शशिकांत गुप्ता, काव्य श्री, विपिन चन्द्र दुबे, अखिल झा, मिथिलेश कुमार, सुभाषचंद्र दास एवं इम्तियाज अहमद के नाम शामिल हैं। विदित रहे कि श्री हुसैन असम सरकार में विभिन्न विभाग के मंत्री भी रह चुके हैं और खेल जगत में खासा लोकप्रिय है|
Godda News: राष्ट्रीय अध्यक्ष कैरम को उनकी पांचवीं जीत पर बधाई
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के अध्यक्ष रकीब-उल- हुसैन की हालिया सम्पन्न आसाम विधान सभा चुनाव में लगातार पांचवीं जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कैरम फेडरेशन व संघ की प्रदेश एवं जिला इकाई से जुड़े पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है और इसे कैरम जगत के लिए गौरव की बात कही है। जिला कैरम संघ सचिव सह इंटरनेशनल अंपायर सुरजीत झा ने बताया कि आसाम के आवाम में खासा लोकप्रिय पूर्व मंत्री व कॉंग्रेस के दिग्गज नेता श्री हुसैन जहां छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैं वहीं बचपन से ही कैरम की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल होते रहे हैं। उन्हें बधाई देनेवालों में अंतर्राष्ट्रीय कैरम फेडरेशन के महासचिव वी. डी. नारायण, अखिल भारतीय कैरम फेडरेशन की महासचिव भारती नारायण, कैरम की प्रदेश सह जिला अध्यक्षा डॉ. प्रभा रानी प्रसाद व महासचिव मुकुल कुमार झा के अलावा कमलेश सिन्हा, कुमार अजय, निमाय कांत झा, चंदन झा, दीपक दुबे, समीर दुबे, मनीष सिंह, अमित राय, धनञ्जय त्रिवेदी, संजय घोष, शशिकांत गुप्ता, काव्य श्री, विपिन चन्द्र दुबे, अखिल झा, मिथिलेश कुमार, सुभाषचंद्र दास एवं इम्तियाज अहमद के नाम शामिल हैं। विदित रहे कि श्री हुसैन असम सरकार में विभिन्न विभाग के मंत्री भी रह चुके हैं और खेल जगत में खासा लोकप्रिय है|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें