ग्राम समाचार जामताड़ा:
जिले के फतेहपुर थाना अंतर्गत आमगाछी सिंह टोला से हत्या का एक मामला प्रकाश में आया हैl मालूम हो कि 38 वर्षीय तिलक सिंह की हत्या गाँव के ही भोड़ा टोला में कर दी गई थीl इस बात की सूचना जुगनू राय ने मृतक के भाई बुधन राय को दियाl बुधन राय द्वारा स्थानीय थाना में दिये गये लिखित आवेदन में कहा गया है कि मेरे बड़े भाई तिलक की हत्या गाँव के ही श्यामलाल सिंह के पुत्र निमाई सिंह ने किया हैं, लिखित आवेदन में बुधन सिंह ने जिक्र किया है सूचना पाकर जब मैं भोड़ा टोला पहुंचे तो तिलक ने निमाई सिंह द्वारा मारने की बात बताया तथा कुछ ही देर बाद उसने प्राण तोड़ दियाl बुधन ने हत्यारोपी निमाई सिंह पर कार्रवाई करते हुए उचित सजा दिये जाने का मांग किया हैl
-विवेक आनंद, ग्राम समाचार जामताड़ा (झारखंड)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें