ग्राम समाचार, फतेहपुर, जामताड़ा: मनरेगा श्रमिकों को समय से मजदूरी का पैसा नहीं मिल रहा है। मजदूरी का पैसा समय से नहीं मिलने के कारण श्रमिको को लॉकडाउन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, फतेहपुर प्रखण्ड के पन्द्रह पंचायतो में मनरेगा योजनाओ में काम कर रहे मजदूरों को अप्रैल के पहले सप्ताह से मजदुरी नही मिला है, महिनो बित जाने के बावजूद भी मनरेगा श्रमिकों के खातों में मजदूरी का पैसा नहीं पहुंच रहा है, जबकि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी का पैसा 15 दिन के अंदर खातों में भेजे जाने का प्रावधान है। ऐसे में मनरेगा श्रमिकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, योजना के अंतर्गत लोगों को काम तो मिल रहा है लेकिन मजदूरी का पैसा समय से खातों में नहीं पहुंच रहा है। जिससे मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फतेहपुर प्रखंड के 15 पंचायत में कुल 5117 योजनाएं संचालित है, इन योजनाओं में मजदूर लगातार मजदूरी करते हैं लेकिन ससमय मजदूरी नहीं मिलने के कारण काम के प्रति मजदूरों की रूचि कम हो जाती है और ससमय योजनाएं भी पूर्ण नहीं हो पाती हैl
-विवेक आनंद, ग्राम समाचार, जामताड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें