ग्राम समाचार जामताड़ा:
झारखंड राज्य में हम अब तक 14 पत्रकार साथियों को खों चूके है। हम नाला बिधान सभा के सभी पत्रकार माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं कि कोरोना काल के संकट घड़ी मे झारखंड के पत्रकारों को बिहार एवं ओडिसा के तर्ज पर फ्रंटलाइन वेरियर घोषित किया जाय। अन्य राज्यों की भांति बीमा का लाभ दिया जाय साथ ही मृत पत्रकारों के आश्रितों मुआबजा तथा सरकारी नॉकरी दिया जायl उक्त बातें अल इंडिया स्माल एंड मिडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के जामताड़ा ग्रामीण जिला अध्यक्ष शिरोमणि यादव ने कहाl उन्होंने कहा पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ है तथा जान को जोखिम में डालकर लगातार जनता को आवश्यक खबरें उपलब्ध कराते हैंl उन्होंने कहा पत्रकार जनता और सरकार के बीच कड़ी का काम करते हैंl
-विवेक आनंद, ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार जामताड़ा.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें