ग्राम समाचार जामताड़ा:
नाला प्रखंड में शिक्षा विभाग में कार्यरत सीआरपी तारक नाथ साधु का निधन कोरोना के कारण हो गया है। बीते 27 अप्रैल को उनका रिपोर्ट पोजिटिव आने के उपरांत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके उपरांत जामताड़ा उदलबनी स्थित कोविड डैडीकेडेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर रविवार शाम को उनका निधन हो गया । सीआरपी बीआरपी महासंघ के जामताड़ा जिला अध्यक्ष बरूण कुमार राणा ने बताया गया कि तारक नाथ साधु नाला वीडियो के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए नाला प्रखंड के मोरवासा पंचायत में बतौर पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ड्यूटी के दौरान ही हुए संक्रमित हो गए थे। तारक नाथ साधु की मृत्यु पर सीआरपी बीआरपी महासंघ के जिला अध्यक्ष बरूण कुमार राणा ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा विभाग पर कार्यरत संविदा कर्मियों को कोविड ड्यूटी पर लगाया जा रहा है जबकि उन्हें ना तो आवश्यक प्रीकेशन दिया जाता है ना ही किसी प्रकार की बीमा किया जा रहा है। श्री राणा ने कहा कि हम उपायुक्त से मांग करते हैं कि स्वास्थ विभाग की तरह सीआरपी तारक नाथ साधु के परिवार को 50 लाख की बीमा प्रदान किया जाए। उन्होंने मांग की कि किसी भी सीआरपी बीआरपी को बीमा एवं अन्य सरकारी सुविधाएं प्रदान किए बिना ड्यूटी पर नहीं लगाया जाए और नहीं तो हम लोग रोषपूर्ण आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे।
- विवेक आनंद, ग्राम समाचार जामताड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें