ग्राम समाचार ब्यूरो रिपोर्ट जामताड़ा:
गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य मार्ग पर फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंगूठिया मोड़ के पंडित टोला के समीप ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर से एक वृद्ध महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गईl वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैl घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पहुंचीl इधर ट्रैक्टर चालक फरार बताया जाता हैंl जानकारी के अनुसार गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य मार्ग के अंगुठिया मोड के पंडित टोला के समीप ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर से 63 वर्षीय वृद्ध महिला जैतून बीवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गईl इस हादसे में मृतक महिला की पहचान देवघर जिला के रघुवाडीह गांव की जैतून बीवी के रूप में की गई पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया जैसे ही बाइक सवार पंडित टोला के समीप पहुंचते ही ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर हो गई टक्कर काफी जोरदार थीl परिजनों ने मृतक महिला को देखकर रोते बिलखते रहे मौके पर सब इंस्पेक्टर सुमित झा एएसआई मिथिलेश कुमार राजू महोली दल बल के साथ पहुंचे वहीं इस घटना में बाइक चालक सुल्तान मियां तथा बच्ची रूपवान खातून गंभीर रूप से घायल हो गयाl घायलों को 108 वाहन में जामताड़ा भेज दिया गयाl
-विवेक आनंद, ग्राम समाचार जामताड़ा.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें