ग्राम समाचार नाला:
कोरोनावायरस के संक्रमण के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सोमवार को नाला ब्लॉक के समीप तथा विभिन्न जगहों में आयोजित कोरोना जांच शिविर के दौरान कुल105 लोगों का सैंपल संग्रह किया गया जिसमें आर्टिपीसीआर 41 ट्रूनेट 18 तथा रैपिड 46 लोगों का लिया गया सैंपल । मालूम हो कि नाला सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ०नदिया नंद मंडल की देखरेख व पर्यवेक्षण में सैंपल संग्रह किया गया।।उन्होंने बताया कि आज के जांच के दौरान सभी लोग स्वस्थ पाए गए। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० नदियानंद मंडल के अलावे पर्यवेक्षक के रुप में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जॉन कुमार मरांडी,डॉ० विद्युत पंडित, नोडल पदाधिकारी डॉ० रामकृष्ण बाबू, मलेरिया सुपरवाइजर अहमद रजा परवेज,मुस्तकीम अंसारी, इंद्रजीत मंडल,लैब टेक्नीशियन रंजीत ठाकुर, विवेक मंडल, रंजीत भारती,सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
- मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा) .
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें