ग्राम समाचार नाला:
धोबना कलस्टर अंतर्गत सरेसकुण्डा गाँव में तेजस्विनी परियोजना के तहत दीवार लेखन कार्यक्रम किया गया | मालुम हो कि कार्यक्रम का नेतृत्व क्लब की युवा उत्प्रेरक बनलता घोष ने की | इस क्रम में उन्होंने गाँव भ्रमण कर कोविड-19 को लेकर लोगों को खास एहतियात बरतने तथा मास्क का प्रयोग करने को लेकर प्रेरीत किया साथ ही दीवार पर दो गज दूरी ,मास्क है जरूरी आदि स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक किया | मौके पर युवा उत्प्रेरक के अलावे पीयर लिडर तापसी मंडल आदि किशोरी एवं युवतियाँ मौजुद थीl
- मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा).
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें