ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा):
शुक्रवार को बमुनडीहा सहित विभिन्न मस्जिदों में माह- ए- रमजान के आखरी जुम्मे का नमाज अदा किया गया।इस अवसर पर बमुनडीहा जामा मस्जिद के अलावे नाला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा किया गया | इस अवसर पर बमुनडीहा जामा मस्जिद में मौलाना नसीमुद्दीन तथा मौलाना अर्साद ने कोविड-19 नियमों के अनुपालन करते हुए मास्क लगाकर तथा सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराते हुए माह-ए- मुकद्दस रमजान के आखरी जुम्मे का नमाज अदा कराई । इस अवसर पर मोहम्मद निजाम अंसारी, खुर्शीद आलम ,समसुद्दीन अंसारी, साजिद अंसारी, मोहम्मद असगर, मोहम्मद शरीफ ,शमीम अंसारी ,समीद अंसारी, गुलशन अली सहित अन्य लोग मौजूद थे।
-मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा).
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें