ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा):
कोरोनावायरस संक्रमण के रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन के आधार पर शनिवार को नाला - दुमका मुख्य मार्ग पर नाला ब्लॉक के समीप प्रशासन के द्वारा मास्क जांच अभियान चलाया गया । इस अवसर पर कोविड नियमों के अनुपालन को लेकर सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में नियमों के शक्ति से अनुपालन हेतु उक्त मार्ग से होकर गुजरने वाली सभी वाहन चालक के अलावे अन्य राहगीरों का भी मास्क जांच किया गया।वैसे लोग जो मास्क नहीं पहने थे उन्हें जुर्माना भी लगाया गया। इस क्रम में कोविड-नियमों के उल्लंघन करने वाले कई लोगों को चेतावनी के साथ साथ अर्थदंड भी लगाया गया। इस क्रम में कई वाहनों एवं चालकों की जाँचोपरांत 800 रुपया जुर्माना के तौर पर वसुला गया | मौके पर दंडाधिकारी के रूप में कनीय अभियंता कुंदन कुमार,सीआई श्याम सुन्दर बेसरा, नाला थाना के एसआई राजेन्द्र उराँव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मी एवं सुरक्षा गार्ड मौजूद थे।
- मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा).
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें