ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले में बढ़ रहे पॉजिटिव केस को देखते हुए पाकुड़िया प्रखण्ड मुख्यालय के 2 तथा गनपुरा में केारोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु गुरूवार को लोगो के स्वाब संग्रह किया गया। पाकुड़िया के राम सीता चौक पर कुल 327 लोगों का सैम्पल कैंप लगा कर बस यात्रि ट्रकों के सिवाय गुजरने वाले वाहनों को रेाक कर सैम्पल लिया गया एवं जांच के लिए भेजा गया। प्रखण्ड कार्यालय के सामने बेरियर लगा कर कुल 210 लोगेा का सैम्पल लिया गया.अन्य केन्द्रों के साथ गनपुरा में लेागों का सैम्पल लिया गया।इस अवसर पर पिंकी, शीला टूडु, येागेश मुर्मू, रविन्दर सेारेन, सामंत मरांडी, विनोद ढाका अटल जी राजकुमार ठाकुर नागेश जी शिव शंकर कमलनाथ भगत संजय तथा अलख निरंजन प्रसाद मौजूद रहे.वहीं थाना प्रभारी चंदन कुमार कई पुलिस पदाधिकारी पुलिस के कई जवान व ग्रामीन पुलिस के निर्मल दास कथा कई अन्य लोगों से सैम्पल देने को कहते दिखे.स्वास्थ्य सूत्रों से मिली सूचना के मुताविक गुरूवार केा सभी केन्द्रें पर कुल 800 महिला पुरूषों का स्वाब संग्रह किया गया।
Pakur News: पाकुड़िया के 4 केन्द्रों पर कुल 800 लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल.
ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले में बढ़ रहे पॉजिटिव केस को देखते हुए पाकुड़िया प्रखण्ड मुख्यालय के 2 तथा गनपुरा में केारोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु गुरूवार को लोगो के स्वाब संग्रह किया गया। पाकुड़िया के राम सीता चौक पर कुल 327 लोगों का सैम्पल कैंप लगा कर बस यात्रि ट्रकों के सिवाय गुजरने वाले वाहनों को रेाक कर सैम्पल लिया गया एवं जांच के लिए भेजा गया। प्रखण्ड कार्यालय के सामने बेरियर लगा कर कुल 210 लोगेा का सैम्पल लिया गया.अन्य केन्द्रों के साथ गनपुरा में लेागों का सैम्पल लिया गया।इस अवसर पर पिंकी, शीला टूडु, येागेश मुर्मू, रविन्दर सेारेन, सामंत मरांडी, विनोद ढाका अटल जी राजकुमार ठाकुर नागेश जी शिव शंकर कमलनाथ भगत संजय तथा अलख निरंजन प्रसाद मौजूद रहे.वहीं थाना प्रभारी चंदन कुमार कई पुलिस पदाधिकारी पुलिस के कई जवान व ग्रामीन पुलिस के निर्मल दास कथा कई अन्य लोगों से सैम्पल देने को कहते दिखे.स्वास्थ्य सूत्रों से मिली सूचना के मुताविक गुरूवार केा सभी केन्द्रें पर कुल 800 महिला पुरूषों का स्वाब संग्रह किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें