Pakur News: बंधन संस्था के द्वारा चलाया जा रहा है जागरुकता अभियान
ग्राम समाचार, पाकुड़। प्रखंड के रहसपुर पंचायत के विभिन्न गांव में कोविड-19 से बचाव को लेकर बंधन स्वास्थ्य संस्था के द्वारा शहरी एव ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत संस्था के सदस्यों ने टोटो वाहन में बैनर पोस्टर लगाकर गांव के विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों को कोविड-19 से बचने के लिए मुंह में मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेंस का पालन करने ,हाथ को साबुन से धोने तथा सेनीटाइजर का प्रयोग करने की अपील की गई। वही ग्रामीणों को कोविड-19 के टीका लेने के लिए भी प्रेरित किया गया। मौके पर मौजूद संस्था की रेबेका सुल्ताना समेत अन्य सदस्यों के द्वारा बताया गया कि कोविड-19 का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बचाने के लिए बंधन संस्था के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान बंधन संस्था के कर्मी रेबेका सुल्ताना समेत स्वास्थ्य सहायिका शामिल थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें