ग्राम समाचार, पथरगामा:- वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार मिली गुप्त सूचना के आधार पर पथरगामा थाना के अवर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने सुंदर नदी के किनारे एक घर में अवैध महुआ चुलाई भट्ठी का उद्भेदन किया| उद्भेदन के दौरान साडे 3 क्विंटल जावा को नष्ट किया गया हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है| मालूम हो कि पूर्व में आबकारी अधीक्षक ने इसी घर में छापामारी कर महुआ दारू जप्त कर भट्ठी को ध्वस्त किया था| साथ ही एक मोटर साइकिल भी जप्त किया था|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें