ग्राम समाचार, पथरगामा:- शनिवार को चाइल्डलाइन गोड्डा से आई सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी प्रवीण कुमार चौधरी और अंचलाधिकारी संतोष बैठा तथा थाना प्रभारी बलराम रावत ने दल बल के साथ ने प्रखंड अंतर्गत कोहवारा पहुंच कर अरविंद रविदास की सप्तम
वर्ग में पढ़ने वाली पुत्री नेहा कुमारी और महेश दास की सप्तम वर्ग में पढ़ने वाली पुत्री मोनिका कुमारी की
रुकवाया| दोनों के घरवालों को कानून का हवाला देकर बताया गया कि यह काम गैरकानूनी है और इसमें सजा
का प्रावधान है| जब तक इन लड़कियों की 18 साल ना हो जाए तब तक शादी करना गैरकानूनी है| इस आशय का नोटिस भी दोनों के परिवार वालों को दिया गया| मालूम हो कि चाइल्डलाइन गोड्डा को चाइल्ड लाइन के राष्ट्रीय फोन सेवा 1098 से सूचना मिली थी|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें