सीआईए रेवाडी पुलिस ने लोकडाऊन के दौरान अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रेवाडी जिला मे दो अलग अलग जगहो से कुल 63 बोतल व 3 पव्वे अवैध शराब व 2220/-रुपए बरामद करके कुल 2 आरोपियो को गिरफतार किया है।
सीआईए रेवाडी पुलिस को गस्त के दौरान सुचना मिली की नेहरूगढ से नाहड रोड पर शराब के ठेका के साईड मे टिन के खोखा के पिछे एक युवक अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस ने मिली सुचना पर रैडिंग टिम तैयार करके बताई जगह पर पहुंची तो वंहा पर एक शक्श गत्ते कि पेटियो के पास खड्डा हुआ दिखा दिया तब पुलिस ने उस शक्स को काबू करके उसका नाम पुछा तो उसने अपना नाम रमेश कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी सोती बडी मोहल्ला ट्रांसफार्मर थाना नोहर जिला हनुमानगढ बतलाया तथा पास मे रखी गत्ता पेटियो कि तलाशी ली तो उनमे कुल 45 बोतल अवैध शराब बरामद हुई तथा उस युवक कि तलाशी तो उसके पास बेची हुई शराब के कुल 2220/- रुपए बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना कोसली मे आबकारी अधिनियम व आपदा प्रबधंन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी रमेश को गिरफतार कर लिया है।
इसी क्रम मे सीआईए रेवाडी पुलिस को एक अन्य सुचना मिली की पंकज पुत्र धर्मपाल निवासी विजय नगर रेवाडी डि.पी. रियल स्टेट से आगे खाली जगह विजय नगर में थैलो में अवैध शराब रखकर बेच रहा है। पुलिस ने मिली सुचना पर रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई जगह डि.पी रियल स्टेट के सामने विजय नगर पहुंचे तो एक शक्स पुलिस को देखकर हाथ में लिए हुए थैला को छोडकर भागने लगा तो पुलिस ने उस शक्स को काबु करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम पंकज पुत्र धर्मपाल निवासी गली नं0 10 विजय नगर थाना माडल टाऊन रेवाडी बतलाया तथा थैले को चैक किया तो एक थैला में कुल 39 पव्वा(9 बोतल 3 पव्वे) देशी शराब वा दुसरा थैले मे 09 बोतल शराब बरामद हुई। आरोपी के पास कुल 18 बोतल 3 पव्वे शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाडी मे आबकारी अधिनियम व आपदा प्रबधंन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी पंकज को गिरफतार कर लिया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें