सीआईए रेवाड़ी व थाना रामपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए जान से मारने की धमकी देकर 5 लाख की फिरोती मांगने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी के सती कॉलोनी निवासी महेश सैनी व सैक्टर 3 निवासी दीपक उर्फ भूरा के रूप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता सोनु पुत्र विनोद निवासी गांव कालुवास रेवाड़ी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मैं एक कम्पनी में मैन पावर सिक्योरिटी का काम करता हुँ। पिछले कई दिनो से महेश सैनी मुझसे नाजायज पैसे की मांग फिरोती के रुप मे कर रहा था। लेकिन मैं उसकी बात को नजर अंदाज करता रहा। 19 अप्रैल को रात के समय महेश सैनी अपने पांच साथियों के साथ फोरचुनर गाडी में सवार होकर हमारे घर आया तथा हमारे घर का दरवाजा जोर से बजाया। जब मेरे पिताजी ने उठकर दरवाजा खोला तो उसने मेरे पिताजी से कहा की अपने लडके को बुलाओ। उससे हमने पांच लाख रुपये की फिरोती लेनी है। अन्यथा मै उसे जान से खत्म कर दूंगा। मै एक क्रिमनल हूँ। मैने पहले भी मर्डर कर रखे है और मेरे खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। मै उसकी आवाज सुनकर बाहर नही निकला। इसके बाद वो वहाँ से चला गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने शनिवार को महेश सैनी पुत्र हुकमचंद निवासी सती कॉलोनी रेवाड़ी व दीपक उर्फ भूरा पुत्र कर्मबीर निवासी सैक्टर तीन रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। उपरोक्त दोनों आरोपियों को आज रविवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
घर मे घुसकर सामान चोरी करने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार
थाना मॉडल टाउन पुलिस ने घर मे घुसकर सामान चोरी करने के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव धवाना निवासी राजेश के रूप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता इन्द्राज सिंह पुत्र बिहारी लाल निवासी गज्जीवास की ढाणी रेवाड़ी ने पुलिस मे शिकायत दी थी कि मै मकान पर अकेला रहता हुँ। गत 9 मार्च 2020 को मैं मथुरा गया था तथा अगले दिन वापिस सुबह घर आया तो देखा की घर के दरवाजे का ताला टुटा हुआ है। इसके बाद मैंने घर मे जाकर चैक किया तो उसमे 1 सलेन्डर,1 चुल्हा व 5000 रु नकद व कप 1 टुटी नल व 1 घडी दिवार वाली ,1 बेग ,3 डायरी,1 चार्जर गायब मिली। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने चोरी किया गया सामान पहले ही बरामद कर लिया था। मामले मे पुलिस ने आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी का पता लगाकर शनिवार को एक आरोपी राजेश कुमार यादव पुत्र रामानन्द निवासी धवाना जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज रविवार को अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें