हमारा परिवार संस्था के अंतर्गत ध्यान, साधना व सत्संग का कार्यक्रम "खुलकर हंसे स्वस्थ रहें, प्रभु प्रेम में मस्त रहें" का ऑनलाइन प्रसारण 9 मई रविवार प्रातः 7:00 बजे किया जाएगा। संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने बताया कि बताया कि खुलकर हंसने से शरीर को पूरी ऑक्सीजन मिलती है, मन व शरीर में पूरी तरह से सकारात्मकता का संचार होता है। लाफ्टर थेरेपी से बहुत तेजी से खून में लाल कोशिकाओं का निर्माण शुरू हो जाता है व रोगों से लड़ने की शक्ति में तेजी से लाभ होता है। कार्यक्रम में हास्य कपालभाति, हास्य ताकझूम, हास्य मिल्क शेक, हास्य बटरफ्लाई व हास्य वेरी गुड का अभ्यास कराया जाएगा। कोरोना के दिनों में जो लोग घरों में रहकर डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं वह घरों में रहकर इस ऑनलाइन प्रसारण से जुड़े और परिवार सहित लाफ्टर थेरेपी व एक्यूप्रेशर का लाभ उठाएं। ऑनलाइन प्रसारण फेसबुक आईडी dinesh kapoor पर किया जाएगा।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : खुलकर हंसे स्वस्थ रहे, प्रभु प्रेम में मस्त रहें आनलाइन कार्यक्रम 9 मई को : दिनेश कपूर
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें