रेवाड़ी 7 मई। डीसी यशेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को बावल स्थित अग्रवाल ऑक्सीजन रिफिल सैंटर व स्टार गैस सैंटर पर पहुंचकर ऑक्सीजन वितरण कार्य की जांच की। यहां यह भी बता दें कि जब भी ऑक्सीजन का टैंकर बावल पहुंचता है डीसी यशेन्द्र सिंह भी तुरंत मौके पर पहुंच जाते हैं। यही कारण है कि ऑक्सीजन वितरण को लेकर निजी अस्पताल भी संतुष्ट है।
डीसी ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर भरते समय ऑक्सीजन लीकेज न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए। आज हमें ऑक्सीजन की बहुत जरूरत है। उन्होंने ऑक्सीजन वितरण पर लगाए गए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्टॉक व वितरण कार्य में बिल्कुल पारदर्शी तरीके से कार्य हो। यदि ऑक्सीजन वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो उस अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उपायुक्त ने एजेंसी संचालक से कहा कि वे अपने यहां पर उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर व आपूर्ति किए जाने वाली ऑक्सीजन का पूरा रिकार्ड मेनटेंन रखें। बिना प्रशासन के जानकारी के किसी को ऑक्सीजन सप्लाई न की जाए। उन्होंने इस संबंध में सख्त हिदायत देते हुए कहा कि ऑक्सीजन आपूर्ति में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उस संबंध में प्रशासन को अविलंब अवगत करवाएं ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें