हरियाणा में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण पूरे राज्य में सोमवार से एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है। गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “3 मई दिन सोमवार से 7 दिन के लिए सारे हरियाणा में पूर्ण लॉक डाउन घोषित.”
3 मई दिन सोमवार से 7 दिन के लिए सारे हरियाणा में पूर्ण लॉक डाउन घोषित ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister)
बता दें पिछले 11 दिनों में कोरोना कहर बनकर प्रदेश की जनता पर टूटा है। 24 घंटे में ही रिकॉर्ड 159 लोगों की जान कोरोना ने ले ली है। सबसे ज्यादा जींद में 21 तो हिसार में 17, रोहतक में 16 और गुड़गांव व पंचकूला में 12-12 मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं, शनिवार को गुड़गांव में सबसे ज्यादा 4099 और फरीदाबाद में 1751 नए मरीज मिले। जबकि 13,684 मरीज पॉजिटिव हुए हैं। अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 5 लाख 3 हजार 583 हो गई है। इनमें 4582 की जान जा चुकी है। इधर, एक दिन में 8509 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 3 लाख 94 हजार 709 मरीज ठीक हो चुके हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें