सीएम मनोहर लाल खट्टर सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों के दौरे पर रहे। कोरोना महामारी के कारण अपने दौरे के दौरान सीएम खट्टर ने पलवल, नूंह, रेवाड़ी और फतेहाबाद जिले में कोविड-19 मैनेजमेंट के सम्बन्ध में अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की। कोरोना पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियो के साथ अस्पतालों में बैड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर आदि सुविधाओं आदि का जायजा लिया। अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे रेस्ट हाउस पहुंचे। यहाँ उन्होंने कोरोना के सम्बन्ध में स्वास्थ्य अधिकारियो बैठक की और बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामलो, वैक्सीनेशन और अस्पतालों में कोरोना से निपटने को लेकर तैयारियो पर विस्तार से बात की। हालाँकि मीटिंग बंद कमरे में हुई मीडिया को भी कवरेज करने के लिए अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। बैठक के बाद सीएम ने मीडिया से बातचीत की और ऑक्सीजन की कमी पर बोलते हुए कहा कि ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाया जा रहा है। उड़ीसा से ऑक्सीजन मंगवाई गई है रेवाड़ी में भी ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बैड और ऑक्सीजन का कोटा आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जायेगा। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं पर और अधिक फोकस करते हुए स्वास्थ्य सेवा मजबूत करने की बात कही। लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि हालातों को देखकर फैसला लिया जायेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी जिला के लिए 5 वेंटिलेटर देने की घोषणा की। इनमे दो कोसली अस्पताल व तीन वेंटिलेटर रेवाड़ी अस्पताल में लगाए जाएंगे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल, कोसली से विधायक लक्षमण सिंह यादव, आईजी विकास अरोड़ा, जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह, एसपी अभिषेक जोरवाल, नप चेयरपर्सन पूनम यादव समेत तमाम प्रशासनिक स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल और विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम के दौरे के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और सेवाओं में तेज़ी आने की बात कही।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना के सम्बन्ध में रेवाड़ी समेत विभिन्न जिलों का दौरा किया
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें