बंगाल चुनाव नतीजों पर किसान भारतीय किसान यूनियन के नेता समय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। समय सिंह ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि आज बंगाल चुनाव के परिणाम सामने आये है उसमे बीजेपी की जो दुर्गति हुई है वह किसान आंदोलन के चलते हुई है। भाकियू नेता समय सिंह ने कहा राकेश टिकैत और गुरनाम सिंह चढूनी आदि किसान नेता चुनाव के दौरान बंगाल गए थे। समय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को इन चुनाव परिणामो से सबक लेना चाहिए। लगभग छह माह से दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानो की मांगे मानते हुए कृषि के तीनो कानून वापस लेने चाहिए। अन्यथा ऐसे ही परिणाम बाकि राज्यों के चुनाव में भी सामने आएंगे।
भाकियू जिला प्रधान समय सिंह ने बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के लिए चुनाव में की गई बड़ी बड़ी रैलियों को जिम्मेदार ठहराया है। समय सिंह ने लॉक डाउन को फैसले को सही बताते हुए लोगो से घरो में रहने की अपील करते हुए मास्क और सेनेटाइज़ का प्रयोग करते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें