रेवाड़ी 5 मई। रेवाड़ी जिला को पांच वेंटिलेटर बीती रात प्राप्त हो गए हैं, जिनमें से तीन को आज नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में लगा दिया गया है तथा दो वेंटिलेटर कोसली में लगाने के आदेश दिए गए हैं। गौरतबल है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को कोरोना संक्रमण समीक्षा बैठक के दौरान रेवाड़ी जिला को पांच वेंटिलेटर देने की घोषणा की थी।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को ये वेंटिलेटर रेवाड़ी जिला को प्राप्त हो गए थे तथा तभी इनको लगाने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई थी तथा तीन वेंटिलेटर आज स्थापित करके डाक्टरों द्वार इनका ट्रायल लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन वेंटिलेटरों को चलाने के लिए पैरामेडिकल स्टाफ व डाक्टर की नियुक्ति के लिए सीएमओ डा. सुशील माही को आदेश दिए गए हैं कि जिस भी मरीज को इनकी आवश्यकता हो इनका प्रयोग किया जाए। गौरतलब है कि सोमवार को लोकनिर्माण विश्राम गृह में रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में वेंटिलेटर की कमी को लेकर मुद्दा उठाया गया था तथा जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने तुरंत 5 वेंटिलेटर रेवाड़ी जिला को देने की घोषणा की थी। नागरिक अस्पताल रेवाड़ी को वेंटिलेटर की सुविधा मिलने से गरीब व असहाय लोगों को विशेष रूप से लाभ होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें