रेवाड़ी 4 मई। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर मूवमेंट के लिए saralharyana.gov.in पर ई मूवमेंट पास की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि saralharyana.gov.in पर लॉगिन करने उपरांत आवेदन करने के लिए कोविड-19 मूवमेंट पास लिंक कर क्लिक करना होगा, जिसके उपरांत ई-मेल अथवा एसएमएस के माध्यम से आवेदनकर्ता को ई-पास उपलब्ध हो जाएगा। आवेदनकर्ता को आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
लॉकडाईन के दौरान इन नंबरों पर लें मदद
कोरोना हेल्पलाइन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैल नंबर 9466777510 लैंडलाइन नंबर 01274-250764 तथा 1950 टेलिफोन नंबर जारी किए हुए हैं। कोरोना से संबंधित किसी भी सहायता व सूचना के लिए उपरोक्त हेल्पलाइन नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। किसी भी व्यक्ति को लॉकडाउन में कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें