ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। आगामी एमएलसी चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को शिक्षक संघ चुनाव के मास्टर ट्रेनर शिवेंद्र पांडे के द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया। प्रशिक्षण प्रारंभ होने से पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित कर बताया गया कि मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे। मास्टर ट्रेनर के द्वारा सभी
जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि मतपत्र के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा दिए गए केवल बैगनी स्केच पेन का ही मतपत्र पर प्रयोग करेंगे। मत पत्र पर हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान नहीं लगाना है। इसे लगाने से मतपत्र अमान्य हो जाएगा। इसके अलावा कई अन्य बातें भी बताई गई मौके पर मुख्य रूप से शिक्षक उत्तम झा,मनोज कुमार सहित 14 पंचायतों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मालूम हो कि आगामी 4 अप्रैल को मतदान होगा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें