आज गुरुवार को सेवानिवृत्त शिक्षक सतीश झा ने "पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय आंदोलन" (NMOPS) की सदस्यता ग्रहण की।
ध्यातव्य रहे की इन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है।
श्री झा ने कहा कि पेंशन सरकारी कर्मियों का हक है और उन्हें मिलना चाहिए। आपकी इस लड़ाई में हम सदैव आपके साथ हैं।
आगे उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि आज हमें पेंशन मिल रही है तो हमें अपने भविष्य की कोई चिंता नहीं है। पेंशन नहीं मिले तो क्या परेशानी हो सकती है इसकी कल्पना ही भयावह है।
सतीश झा को एमएनओपीएस के सदस्यता ग्रहण करने पर जिला सह संयोजक मुरारी शर्मा, प्रखंड संयोजक अब्दुल मन्नान, प्रखंड सह संयोजक रीतेश रंजन, निलेश कुमार एवं राजेंद्र पंडित ने आभार व्यक्त किया।
रीतेश रंजन ने कहा कि हमें पुरानी पेंशन आच्छादित योजना से कर्मियों, सेवानिवृत्त कर्मियों, सहायक अध्यापकों एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का अपार समर्थन मिल रहा है और अब वह दिन दूर नहीं है जब हमें पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिल जाएगा।
ग्राम समाचार
महागामा,गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें