ग्राम समाचार, मेहरमा:- फिरोजपुर व् भगैया मुख्य मार्ग पर हाईवा का गुल्ला टूटने से दो घंटे सड़क हुआ जाम! जानकारी के मुताबिक बताया गया कि फिरोजपुर व् भगैया मुख्य मार्ग पर रोज सैकड़ो की संख्या में पत्थर लोड हाईवा चलती हैं! जिससे शुक्रवार को एक हाईवा का गुल्ला टूट जाने से सड़क पर हाईवा खड़ी रही! जिससे दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा! वहीँ बताया गया कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इस जाम को हटाया गया! एवम् स्थानीय लोगों ने ये भी बताया कि रोज इस रोड मे सैकड़ो ओवरलोड हाईवा चलती रहती हैं! जिसके कारण ये समस्या बराबर उत्पन्न होते रहती हैं! एवम् इस सड़क की स्थिति बिगड़ती नजर आ रही हैं!
संवाददाता:- अजय आर्यन, मेहरमा, (गोड्डा) ग्राम समाचार!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें