ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- गुरुवार को प्रखंड के सभागार में प्रदान संस्था और प्रखंड प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती और कोरोना वारीयर्स सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया| मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल जी ने बाबा साहब के द्वारा किए गए सामाजिक न्याय एवं संविधान निर्माण कार्य को याद किया| प्रखंड प्रशासन के द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधान संस्था द्वारा प्रखंड के अलग-अलग पंचायत क्रमश: विशाहा, लतौना, पड़ुवा, बोहा, कस्तूरिया, गंगटाकला तथा परसपानी में कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज़ शत प्रतिशत पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रदान संस्था के 57 सदस्य टीम एवं 16 एएनएम को धन्यवाद एवं प्रोत्साहन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया| प्रदान संस्था की दीदी और एएनएम ने मिलकर आगे भी स्वास्थ्य को लेकर कार्य करते रहने का संकल्प लिया| मौके पर मौजूद भीड़ को देखते हुए प्रदान संस्था के द्वारा एन 95 मास्क का वितरण किया गया| मौके पर अंचलाधिकारी संतोष बैठा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रविंद्र कुमार पासवान, प्रदान के धीरज सिंह, आशुतोष कुमार, राजेश यादव, अंकित कुमार, सुमित कुमार, मेरी मरांडी नीलम दीदी, ललिता दीदी सहित मां योगिनी महिला विकास संघ पथरगामा के अध्यक्ष कविता देवी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें