ग्राम समाचार, सरभंगा:- मेहरमा प्रखण्ड के सरभंगा पंचायत सहित विभिन्न पंचायतों में खराब हुए चापाकल को महागामा विधायक श्रीमती दीपिका पांडे सिंह के द्वारा दुरुस्त एवम् सही कराया गया! जानकारी के मुताबिक बताया गया कि मेहरमा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में बहुत दिनों से चापाकल खराब पड़ा हुआ था! एवम् विभिन्न ग्रामीणों के द्वारा बहुत बार पीएचडी विभाग के कर्मी को इन सभी चापाकल के मरम्मती के लिए शिकायत किया गया था! लेकिन कोई असर नहीं पड़ा! वहीँ बताया गया कि महागामा विधायक श्रीमती दीपिका पांडे सिंह के वॉट्सऐप एफ हेल्पलाइन नंबर(8969392999) जारी किया गया था! जो कि सरभंगा पंचायत सहित विभिन्न पंचायतों से शिकायत आया! इसी दौरान महागामा विधायक श्रीमती दीपिका पांडे सिंह ने इस शिकायत को ध्यान में रखते हुए मेहरमा प्रखण्ड के सरभंगा पंचायत सहित विभिन्न पंचायतों के खराब पड़े चापाकल को मरम्मत करवा कर दुरुस्त एवम् सही किया गया!
संवाददाता:- अजय आर्यन, मेहरमा, (गोड्डा) ग्राम समाचार!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें