ग्राम समाचार, बिनौधा:- मेहरमा थाना अंतर्गत बिनौधा के पेट्रोल पंप पर तेल की किल्लत को लेकर लगातार पांचवें दिन रहा बंद! जानकारी के मुताबिक बताया गया कि बिहार- झारखंड बोर्डर पर बिनौधा मे मात्र एक पेट्रोल पंप है जो की बंद पड़ा है! जिससे जनता को काफी मुश्किले का सामना करना पड़ रहा है! वहीँ पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया कि डिपो मे तेल के अभाव के कारण एवम् तेल नही रहने के चलते लगातार पांचवें दिन पेट्रोल पंप बंद पड़ा है! जिससे इस सड़क से गुजरने वाले बाइक सवार एवम् अन्य राहगीरों को काफी दिक्कते आती हैं!
संवाददाता:- अजय आर्यन, मेहरमा, (गोड्डा) ग्राम समाचार!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें